Hindi, asked by santoshmuniya1234, 8 months ago

4.14 मुर्रा भैंस कि उपयोगिता व विशेषताए लिखिए।


Answers

Answered by Ansh0725
3

मुर्रा नस्ल की भैंस हरियाणा और दिल्ली में अधिक प्रचलित नस्ल हैं, हालांकि देश के दूसरे भागों में भी आज मुर्रा नस्ल की मांग अधिक है। इसकी दूध उत्पादन क्षमता अन्य देशी नस्लों की अपेक्षा अधिक है। एक ब्यात में यह लगभग 300 दिन तक दूध देती है। यह गहरे काले रंग की भैंस होती है, जिसकी सींघे छोटी और मुड़ी हुई होती हैं।

Similar questions