Math, asked by loknathy, 2 months ago

(4) 16
(ii) एक बैग में 20 गेंद में से 12 काली और 8 लाल हैं,
तो लाल गेंद का प्रतिशत है-
(अ) 40%
(a) 60%
(स) 80%
(द) 8%​

Answers

Answered by abhi178
3

लाल गेंद का प्रतिशत 40% है । विकल्प (अ) सही है ।

एक बैग में 20 गेंद में से 12 काली और 8 लाल हैं ,तो लाल गेंद का प्रतिशत है :-

(अ) 40%

(a) 60%

(स) 80%

(द) 8%

दिया गया है,

  • बेग में लाल गेंदों की संख्या = 8
  • बेग में कुल गेंदों की संख्या = 20

हम जानते हैं कि प्रतिशत , गणित में किसी अनुपात को लिखने का एक तरीका है । प्रतिशत शब्द से ही स्पष्ट है प्रति + शत , प्रति सौ , यानी कि सौ में एक ।

उदाहरण के लिए , माना किसी स्कूल के 100 छात्रों में 60 लड़कें है तो , लड़को का प्रतिशत = लड़कों की संख्या/कुल छात्रों की संख्या × 100

= 60/100 × 100

= 60 ℅

अब, प्रतिशत समझने के बाद हम सवाल को आसानी से हल कर सकते हैं ।

चूंकि बेग के 20 गेंदों में 8 गेंद लाल हैं ।

इसीलिए लाल गेंद का प्रतिशत = लाल गेंदों की संख्या/कुल गेंदों की संख्या × 100

= 8/20 × 100

= 40 %

अतः लाल गेंद का प्रतिशत 40% है । विकल्प (अ) सही है ।

Similar questions