(4)19, सरस्वती सदन ,गोमतीपुर, अहमदाबाद से देवेंद्र अपने मित्र दिनकर को उसके जन्मदिनके अवसर पर बधाई- पत्र लिखता है |
Answers
Answered by
2
H sab milkar janamdin badai pat likte h
Answered by
12
पत्र लेखन।
Explanation:
मित्र को उसके जन्मदिन के अवसर पर बधाई पत्र:
१९, सरस्वती सदन,
गोमतीपुर,
अहमदाबाद।
दिनांक: १५ नवंबर, २०२१
प्रिय मित्र दिनकर,
नमस्ते।
कैसे हो तुम दिनकर? मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूँ कि तुम स्वस्थ होंगे।
मैं तुम्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए यह पत्र लिख रहा हूंँ। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि तुम्हें जीवन में ढेर सारी सफलता, आनंद और खुशियां मिलती रहें।
मुझे क्षमा करो कि मैं इस वर्ष परीक्षा के कारण तुम्हारे जन्मदिन पर नहीं आ सका। तो इस पत्र के माध्यम से बधाई भेज रहा हूँ।
मैं कुछ दिनों में तुमसे मिलूँगा तो हम बहुत मजा करेंगे। मैंने तुम्हारे लिए इस पत्र के साथ एक सुंदर उपहार भेजा है, मुझे आशा है कि तुम्हें यह उपहार पसंद आएगा।
तुम्हारा मित्र,
देवेंद्र।
Similar questions