4. 2 (आ) पद्य विश्लेषण :
(1) रचनाकार का नाम
(2) रचना की विधा
(3) पसंद की पंक्तियाँ
(4) पंक्तियाँ पसंद होने का कारण
(5) रचना से प्राप्त संदेश/प्रेरणा
12 (इ) अपठित पद्यांश (लगभग 6 से 8 पंक्तियाँ) :
Answers
Answer:
Explanation:
रचनाकार कवि का नाम,रचना का प्रकार, पसंदीदा पंक्ति,पसंदीदा होने का कारण,रचना से प्राप्त प्रेरणा : दिनेश भारद्वाज द्वारा रचित 'कृषक गान' रचना "गीत" शैली {रचना का प्रकार} में प्रस्तुत की गई है | इसमें मेरी पसंदीदा पंक्तियाँ निम्नलिखित है-----
''क्षीण निज बलहीन तन को,पत्तियों से पालता जो,
ऊसरों को खून से निज ,उर्वरा कर डालता जो ,
छोड़ सारे सुर - असुर ,मैं आज उसका ध्यान कर लूँ | "
उस कृषक का ध्यान कर लूँ |
इन पंक्तियों के पसंदीदा होने का कारण यह है कि इसमें किसान के दुर्बल शरीर द्वारा किये गए बेजोड़ परिश्रम और अभूतपूर्व त्याग एवं समर्पण की भावना को उजागर किया गया है |तदर्थ इसमें कवि ने किसान को देवताओं तथा दैत्यों से उपर उठाकर उसका महिमा मंडन भी किया है | रचना से यही प्रेरणा मिलती है कि हमें जिसके कारण अन्न प्राप्त होता है उस अन्नदाता का यथोचित सम्मान करना चाहिए |