(4
)
2) गद्य आकलन-प्रश्न निर्मिती:
निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर ऐसे चार प्रश्न तैयार कीजिए,
जिनके उत्तर एक-एक वाक्य में हों।
विद्यार्थियों के लिए समय-पालन का कई कारणों से अधिक महत्त्व
है। विद्यार्थियों को एक लंबा जीवन जीना है और सफलता की ऊँची-
से-ऊँची मंजिले तय करनी हैं। दूसरी बात यह है कि विद्यार्थी जीवन में
जो आदतें पड़ जाती है, वे आजीवन बनी रहती हैं। विद्यालयों में छात्रों
को समय-तालिका दी जाती है, लेकिन वह केवल कुछ घंटो के लिए
होती है। शेष घंटे छात्रों के स्वयं विवेकपूर्ण उपयोग के लिए रहते हैं।
यदि छात्र इन घंटो की भी कार्यतालिका बना लें, तो निश्चय ही ऐसा
करनेवाले छात्र न केवल परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होंगे, बल्कि
सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक आदि कार्यक्रमों तथा खेल-कूद,
व्यायाम आदि के लिए भी पर्याप्त समय निकाल सकेंगे। निर्धारित
समय पर निश्चित काम करने से ही जीवन में सफलता मिलती है।
Answers
Answered by
0
Answer:
no one going to answer ur question try giving the questions 1 by 1
Answered by
0
Answer:
इस प्रश्न का उत्तर दिजीए जो मैने भेजी हो
Similar questions