Hindi, asked by saniyaqureshi960, 4 months ago

4
(2) गद्य आकलन-प्रश्ननिर्मिति
• निम्नलिखित परिच्छेद पढ़कर ऐसे चार प्रश्न तैयार कीजिए, जिनके उत्तर परिच्छेद में एक-एक वाक्य
में हों:
बातचीत में निपुण होने के लिए सबसे पहला उपाय यह है कि अपना सामान्य ज्ञान बढ़ाइए, अपना
शब्दज्ञान बढ़ाइए तथा अधिकतर लोगों के बीच ही रहिए। एकांतप्रिय व्यक्ति कभी भी इस कला को नहीं
सीख सकता। एक अन्य गुण जो कि इस कला के लिए अनिवार्य है, वह यह है कि आप अपने में सहनशक्ति
उत्पन्न करें। दूसरों की बातों को यदि आप रुचिपूर्वक नहीं सुनेंगे तो आपकी बात कौन सुनेगा? और सबसे
बड़ी खूबी यह पैदा कीजिए कि अपने सामनेवाले को कभी काटिए मत, उसकी किसी भावना को जान-बूझकर
ठेस पहुँचाने की कोशिश मत करें। यदि उसकी किसी बात का प्रतिवाद करना बातचीत के लिए जरूरी भी
हो जाए, तो पहले उससे सहमत हो जाएँ और फिर अपना मत कुछ इस ढंग से प्रस्तुत करें कि वह आपसे
असहमत होते हुए भी सहमत होने को तैयार हो जाए। अत: यह बात गाँठ बाँध लें कि आपका चाहे जो भी
क्षेत्र हो ; उसमें सफल होने के लिए आपको बातचीत की कला सीखनी ही होगी?
(आ)​

Answers

Answered by shivajissk
39

Answer:

answer -

Explanation:

(1) बात -चीत मै निपुण होने का पहला उपाय लिखिए?

(2) एकांतप्रिय व्यक्ति क्या नहीं सिख सकता?

(3) सहनशक्ति किस कला के लिए अनिवार्य हैं?

(4) दूसरों कि बातों को यदि आप रुचिपूर्वक नहीं सुनेंगे तो क्या होगा?

Answered by ff7627855
1

Explanation:

i dont no answer please give me your answer

Similar questions