4/3 और 7/4 के मध्य 4 परिमेय संख्याएं ज्ञात कीजिए।
Answers
Answered by
3
Answer:
Bhai padahi chhodh do abb
Answered by
0
उतर :-
हम जानते है कि,
- परिमेय संख्याएं वह संख्या होती हैं, जिन्हे हम p/q के रूप में लिख सकते है , जहा पर q ≠ 0 होता है l
- a और b के बीच में परिमेय संख्या = (a + b)/2 या फिर हम दी हुई संख्याओं का हर समान कर सकते है l
अत, दी हुई संख्याओं 4/3 और 7/4 का हर समान करने के लिए , अंश और हर को समान संख्या से गुणा करने पर,
→ (4/3) * (4/4) = (16/12)
→ (7/4) * (3/3) = (21/12)
इसलिए, (16/12) और (21/12) के बीच 4 परिमेय संख्याएं है :-
- (17/12)
- (18/12) = (3/2)
- (19/12)
- (20/12) = (5/3)
यह भी देखें :-
(3) निम्न के स्थानीय मान लिखिये-
(अ)43.24
(स)884.20
(ब) 534.34
(द) 178.34
https://brainly.in/question/37666224
Similar questions