Geography, asked by riteshfate5, 3 months ago

4
4
निम्नलिखित वाक्यों में सत्य/असत्य लिखिए
(5x1
(1) माध्यिका वह मूल्य है जिसकी आवृत्ति सबसे अधिक बार होती है।
(2) देश में नीति आयोग 01 जनवरी, 2015 को बना था।
(3) भारत एक मिश्रित अर्थव्यवस्था है।
(4) चिरकालिक निर्धन सदैव निर्धन होते हैं।
(5) भारत ने अपनी प्रथम पंचवर्षीय योजना की घोषणा सन् 1951-56 तक की थी।​

Answers

Answered by RvChaudharY50
1

प्रश्न :- निम्नलिखित वाक्यों में सत्य/असत्य लिखिए :-

(1) माध्यिका वह मूल्य है जिसकी आवृत्ति सबसे अधिक बार होती है।

उतर :- असत्य l

  • बहुलक वह मूल्य है जिसकी आवृत्ति सबसे अधिक बार होती है ।

(2) देश में नीति आयोग 01 जनवरी, 2015 को बना था ।

उतर :- सत्य l

  • देश में नीति आयोग 01 जनवरी, 2015 को योजना आयोग के स्थान पर बनाया गया l

(3) भारत एक मिश्रित अर्थव्यवस्था है ।

उतर :- सत्य l

(4) चिरकालिक निर्धन सदैव निर्धन होते हैं ।

उतर :- सत्य l

  • अल्पकालिक निर्धन वे व्यक्ति जो कभी निर्धनता रेखा के ऊपर कभी नीचे रहते हैं ।
  • गैर निर्धन कभी निर्धन नहीं होते हैं ।

(5) भारत ने अपनी प्रथम पंचवर्षीय योजना की घोषणा सन् 1951-56 तक की थी ।

उतर :- सत्य l

  • भारत की पहली पंचवर्षीय योजना की अवधि 1951 से 1956 तक थी l

यह भी देखें :-

Read the given map and answer the question. 1) Name any two major domestic airports in the country.

2) Which are the two...

https://brainly.in/question/14795890

Similar questions