Hindi, asked by cborhade923, 4 months ago

4.5. (31) (1) 4-
नरेश/निशा जाधव, 22, गाँधी रोड, साबरमती से अपने मित्र/सहेली उत्तम/उषा पाटील, शाहुपुरी, कोल्हापुर को जन्मदिन
/ के कार्यक्रम में शामिल होने हेतु पत्र लिखता/लिखती है।
निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्र-लेखन कीजिए।
[5]
UCI​

Answers

Answered by shrishti4432
4

संदर्भ

प्रस्तुत पाठ ’यात्रा की तैयारी’ में एक छोटी बच्ची निशा अपने घर वालों के साथ घूमने जाने की कल्पना करती है। इस पाठ का उद्देश्य बच्चों के अंदर भारत भ्रमण बढ़ावा देना और इसकी खूबसूरती के बारे में जानकारी देना है। विभिन्न जगहों पर भ्रमण करने से बच्चों के जिज्ञासु मन और उनकी तार्किक समझ में वृद्धि होती है।

व्याख्या

जिस प्रकार इस कहानी में निशा भी अपनी यात्रा की तैयारीयों में बहुत व्यस्त रहती है और खुश होती है । निशा घूमने के लिए तिरुवनंतपुरम और कन्याकुमारी के मुख्य मुख्य स्थानों की सूची बनती है। वे वहां के स्मारक और सूर्यास्त जैसे कई सुन्दर दृश्यों को देखने के लिए उत्सुक थी । वह यात्रा पर जाने से पहले घूमने वाले स्थानों की सूची बनाती है और उसके पिता उसके साथ मिलकर यात्रा के साधनों की चर्चा करते हैं ।

Answered by SushmitaAhluwalia
0

प्रस्तुत पाठ ’यात्रा की तैयारी’ में एक छोटी बच्ची निशा अपने घर वालों के साथ घूमने जाने की कल्पना करती है।

इस पाठ का उद्देश्य बच्चों के अंदर भारत भ्रमण की जानकारी  देना और इसकी खूबसूरती के बारे में जानकारी देना है।

जिस प्रकार इस कहानी में निशा भी अपनी यात्रा की तैयारीयों में बहुत व्यस्त रहती है और खुश होती है । निशा घूमने के लिए तिरुवनंतपुरम और कन्याकुमारी के मुख्य मुख्य स्थानों की सूची बनती है।

वह यात्रा पर जाने से पहले घूमने वाले स्थानों की सूची बनाती है और उसके पिता उसके साथ मिलकर यात्रा के साधनों की चर्चा करते हैं ।

#SPJ2

Similar questions