Math, asked by ajaysaketwdn, 24 days ago

4
5
आपके घर से प्रत्येक गणितज्ञ के जन्म स्थान की अनुमानित दूरी लिखिए।​

Answers

Answered by criskristabel
9

\huge \mathcal\fcolorbox{black}{red}{AnSWeR࿐:-}

आर्यभट (४७६-५५०) प्राचीन भारत के एक महान ज्योतिषविद् और गणितज्ञ थे। इन्होंने आर्यभटीय ग्रंथ की रचना की जिसमें ज्योतिषशास्त्र के अनेक सिद्धांतों का प्रतिपादन है।[1] इसी ग्रंथ में इन्होंने अपना जन्मस्थान कुसुमपुर और जन्मकाल शक संवत् 398 लिखा है। बिहार में वर्तमान पटना का प्राचीन नाम कुसुमपुर था लेकिन आर्यभट का कुसुमपुर दक्षिण में था, यह अब लगभग सिद्ध हो चुका है।

Answered by Rameshjangid
0

गणितज्ञ आर्यभट्ट के जन्म स्थान की अनुमानित दूरी = 881.6 km और गणितज्ञ स्वामी भारती कृष्णतीर्थ के जन्म स्थान की अनुमानित दूरी = 1731.1 km ।

1. आर्यभट्ट : - आर्यभट्ट एक महान गणितज्ञ थे ।

  • इनका जन्म 407 ई. में पाटलीपुत्र के कुसुमपुर में हुआ
  • इन्होंने वैज्ञानिक गणित और ज्योतिषी में महारथ हासिल की थी ।
  • आर्यभट्ट ने वृत की परिधि तथा व्यास के अनुपात का मान 3.1416π बताया ।
  • उन्होंने पता लगाया कि पृथ्वी के अपनी धुरी पर घूमने से दिन और रात होते हैं ।
  • मेरे घर से आर्यभट्ट गणितज्ञ के जन्म स्थान की अनुमानित दूरी 881.6 किलोमीटर है ।

2. स्वामी भारती कृष्णतीर्थ

  • इनका जन्म 14 मार्च 1884 ई. में तमिलनाडु के तिन्नीवेल्ली में हुआ ।
  • इनको मद्रास संस्कृत संस्था से 'सरस्वती' की उपाधि प्राप्त हुई ।
  • इन्होंने गणित में एक चमत्कारी अद्भुत ग्रंथ 'वैदिक गणित' की रचना की ।
  • मेरे घर से स्वामी भारती कृष्ण तीर्थ गणित के जन्म स्थान की अनुमानित दूरी 1731.1 किलोमीटर है ।

For more questions

https://brainly.in/question/1970119

https://brainly.in/question/1970123

#SPJ3

Similar questions