4
6. बारिश का एक दिन
धरती तप रही थी एवं सूर्य आग उगल रहा था। पेड़-पौधे
सूख रहे थे एवं पशु-पक्षी बेहाल थे। हर व्यक्ति मानसून की
उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा था। तभी आश्चर्यजनक रुप से
मौसम में बदलाव आया।, आकाश बादलों से घिर गया। तेज़
हवा एवं गड़गड़ाहट के मध्य वर्षा की बूंदे पड़ने लगी। मिट्टी
को सौंधी सुगन्ध साँसों को महकाने लगी। पेड़-पौधों में नया
जीवन आ गया। बारिश ने इमारतों एवं सड़कों को धोकर चमका
दिया। सभी ओर हर्ष उल्लास फैल या। लोग घर के बाहर
निकलकर वर्षा का आनन्द उठाने लगे। लोगों के रंगबिरंगे छाते
एवं बरसातियाँ एक अलग ही दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे। चिड़ियों
ने चहचाहना प्रारम्भ कर दिया एवं मोर नाचने लगे। हर व्यक्ति
वर्षा के रंग में सरोबार हो गया। बारिश के रुकने पर आकाश
में एक बड़ा सा इन्द्रधनुष दिखाई पड़ा। बारिश का वह दिन
किसी एक स्वप्न की तरह था।ट्रांसलेट इनटू इंग्लिश
Answers
Answer:
4
6. A rainy day
The earth was heating and the sun was setting fire. Trees & plants
The birds were dry and the animals and birds were suffering. Every man's monsoon
Was anxiously waiting. Then amazingly
The weather changed., The sky was clouded. Fast
Rain drops started falling between the wind and thunder. soil
On smelling fragrant, she started smelling the breath. New in plants
Life has arrived. Rain washed buildings and roads
Given. Happiness spread everywhere. People outside the house
He started enjoying the rain. Colorful umbrellas of people
And the showers were presenting a different scene. Hummingbird
Started tweeting and peacocks started dancing. Every person
It was settled in the color of rain. Sky when rain stops
A large rainbow was seen in it. That rainy day
It was like a dream.