4.(अ)निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्र लेखन कीजिए: अमित/अमिता 40 मीठा घर मुलुंड (पश्चिम) से व्यायाम का महत्व समझाते हुए सारिका/समीर वसंत विहार ठाणे को पत्र लिखता/लिखती है। अथवा रेनू/रवि चौहान,६ वसंत विहार नासिक, से मुख्याध्यापक पूर्ण माध्यमिक विद्यालय नासिक,को दो दिन के अवकाश के लिए आवेदन पत्र लिखता/लिखती है।
Answers
Answer:
I don't know hindi. Please write it in English.
पत्र लेखन।
Explanation:
४०, मीठा घर,
मुलुंड(पश्चिम)
दिनांक: २९ अक्टूबर, २०२१
प्रिय मित्र समीर,
कैसे हो तुम? मैं यहाँ सकुशल हूँ। भगवान से यही प्रार्थना करता हूँ कि तुम भी सकुशल होंगे।
कल तुम्हारी माँ का पत्र प्राप्त हुआ। पत्र से पता चला कि तुम आजकल अधिकतर समय लैपटॉप या टीवी देखते हुए बिता रहे हो। समीर ऐसा करने से तुम्हारे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा।
मैं तो तुम्हें यही सलाह दूँगा कि तुम रोज व्यायाम किया करो जिससे तुम्हारा स्वास्थ्य सुधरेगा। व्यायाम करने के बहुत सारे फायदे है।
रोज व्यायाम करने से हमारी प्रतिरक्षा शक्ति बढ़ती है। हम कम बीमार पड़ते है। हमारा शरीर तंदुरुस्त और मजबूत बनता है, शरीर में स्फूर्ती आती है।
व्यायाम करने से हमारा मन खुश रहता है, तनाव कम होता है, वजन नियंत्रित करना आसान होता है। इसलिए, रोज व्यायाम किया करो।
तुम्हारा मित्र,
अमित।