Hindi, asked by riyadhande13, 2 days ago

(4) आ) कहानी लेखन मुद्दों के आधार पर कहानी लिखिए। मुद्दे : भगवान बुद्ध एक दुखी स्त्री का आना मरे हुए पुत्र को जीवित करने की प्रार्थना बुद्ध का आदेश ऐसे घर से थोड़ी-सी राई माँगकर ले आओ, जिस घर में कभी कोई मरा न हो. स्त्री का इधर उधर भटकना ऐसा कोई घर न मिलना बुद्ध का उपदेश शांति । उचित शीर्षक सीख । ​

Answers

Answered by gourangamudi299
3

एक मुठ्ठी राई

एक विधवा स्त्री थी। उनका एक बेटा था। वह अपने एकमात्र बेटे को बहुत लाड़-प्यार करती थी।

एक दिन उसका बेटा बीमार पड़ गया। माँ ने अपने बेटे का बहुत इलाज कराया। उसके इलाज में बेहतरीन डॉक्टर की दवा दी गई। फिर भी, वह नहीं बचा पाया।

उसके एकमात्र बेटे की मृत्यु हो जाने पर स्त्री को बहुत आघात लगा। वह उन्माद से रोने लगी। वह अपने मृत बेटे से लिपटकर बैठी रही। लोगोने शव को श्मशान ले जाने की तैयारी कि परंतु मां अपने मृत बेटे के पास किसी को नहीं आने देया।

विधवा के घर पर जमा लोगों का भ्रम और बढ़ गया। महिला यह समझने को तैयार नहीं थी कि एक मरे हुए व्यक्ति को कभी भी जीवित नहीं किया जा सकता है।

एक सज्जन को एक युक्ति सूझी। उसने विधवा स्त्री को भगवान बुद्ध के पास जाने की सलाह दी।

विधवा स्त्री तुरंत अपने मृत पुत्र को भगवान बुद्ध के पास ले गई। उसने भगवान बुद्ध से अपने बेटे को पुनर्जीवित करने की भीख मांगी।

भगवान बुद्ध ने उसे आश्वसन दिया और कहा, " तुम्हारे पुत्र को पुनर्जीवित करने का एक ही उपाय है। यदि तुम एक ऐसे परिवार से एक मुट्ठी राई मांगकर लाती हो जहाँ किसी की मृत्यु नहीं हुई है, तो मैं तुम्हारे बेटे को फिर से पुनर्जीवित कर सकता हूँ।"

विधवा घर-घर जाकर एक मुट्ठी भर राई माँगती रही। परंतु उसे सारे नगर में एक भी घर ऐसा न मिला, जहाँ किसी की मृत्यु न हुई हो!

इस प्रकार उसे अहसास हुआ कि इस दुनिया में जन्म और मृत्यु का चक्र लगातार घूम रहा है। जिसका जन्म हुआ है, उसकी मृत्यु निश्चित है। इसलिए उसका शोक करना व्यर्थ है।

अंत में विधवा स्त्री का अपने बेटे के प्रति मोह दुर हो गया।

सिख: जिसका जन्म होता है, उसकी मृत्यु निश्चित है।

Hope this answer would help you !

If you like my answer, then mark me as brainliest !

Similar questions