Economy, asked by gauravrawat19, 3 months ago

4. आँकड़ों के वर्गीकरण में प्रयुक्त अपवर्जी तथा समावेशी विधियों की व्याख्या कीजिए।​

Answers

Answered by sejalshankar2004
5

Explanation:

अपवर्जी विधि – इस विधि के द्वारा वर्गों का गठन इस प्रकार से किया जाता है कि एक वर्ग की उच्च वर्ग सीमा, अगले वर्ग की निम्न वर्ग सीमा के बराबर होती है।

Answered by vyaskvyas71
1

ANSWER(1)अपवर्जी श्रेणी = किसी वर्ग की उच्च सीमा

व उसके पहले वर्ग की न्यून सीमा समान हो और उच्च

सीमाओं के मुल्य वाली मदों को उस वर्ग की आवृत्ति में

में शामिल करना उसे अपवर्जी श्रेणी कहते हैं |

जैसे = 10-20 - 20 इस वर्ग में 20 मान वाले इसमें

शामिल नहीं करेंगे |

(2)समावेशी श्रेणी = दिए गए वर्गों में एक वर्ग की उच्च

सीमा वअगले वर्ग की न्यून सीमा अलग-अलग या

उसमें अंतर हो तो उसे समावेशी श्रेणी कहते हैं | इस

श्रेणी में न्यून सीमा व उच्च सीमा के मूल्य वाली मदों को

इसी वर्ग में शामिल करते हैं |

जैसे = 11-21, 21-31, इसमें 21-31 वर्ग में 21 से लगाकर

30 तक मूल्य वाली मद इसमें ही लिखेंगे |

THANKS❤

Similar questions