Hindi, asked by Anonymous, 10 months ago

4. आज पूरा विश्व महामारी के प्रकोप से ग्रसित है। इस बीमारी पर आप अपने विचार व्यक्त कीजिए।
5. 'मन के हारे हार है, मन के जीते जीत' इस वाक्य को पढ़िए एवं अपने सुझाव व्यक्त कीजिए।
6. रचना के आधार पर वाक्यों का वर्गीकरण एवं उनके उदाहरण चार्ट पेपर पर वर्णन सहित दर्शायें।​

Answers

Answered by adarshsrivastav99353
0

Answer:

आज पूरा विश्व को रोना महामारी के प्रकोप से ग्रसित है यह बीमारी संक्रमित बीमारी है और उसका उदय चीन के वुहान शहर से हुआ। हम यदि कई नियमों का पालन करें तो हम इसे बस सकते हैं जैसे कि हाथ धोना सफाई रखना संक्रमित लोगों से दूर रहना और उचित खानपान रखना ताकि हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे। पूर्ण महामारी से पूरा विश्व प्रभावित है हर जगह नॉक डाउन चल रहा है ताकि लोग एक दूसरे के संपर्क में आने से बचें और इस बीमारी का जल्द से जल्द इलाज।

2-के हारे हार है मन के जीते जीत इस कार्ड से आए कि यदि हम मन में सोचने की मार गए तो हमारी हार निश्चित है और यह दिन सोचे कि हम हारे नहीं हैं हमारी जीत अवश्य होगी तो हम अवश्य ही जीतेंगे।

Similar questions