Hindi, asked by jagtarsidhu805, 29 days ago

4.आपके सपनों का भारत कैसा होना चाहिए?यह बताते हुए विदेश में बैठे अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by GuXixi
2

Answer:

यह मेरा भारत है - एक महान देश, शांति, समृद्धि और सच्चाई की भूमि जहां कोई सच बोलने से नहीं डरता और जहां भ्रष्टाचार नहीं है। ... यह एक ऐसा देश होगा जहां महिलाओं का सम्मान किया जाता है और सभी धर्मों के लोग सह-अस्तित्व में होते हैं और जहां हर नागरिक को भारतीय होने पर गर्व होता है।

Attachments:
Answered by saniya0808
11

मैं चाहता हूँ कि मेरा भारत विश्व मैं सबसे अग्रणी हाे। भ्रष्टाचार, कारी व बेरोजगारी का नामोनिशान तक भारत में न हो। सभी धर्मों के लोग मिलजुलकर रहें, सांप्रदायिक एकता का भाव है। देश विज्ञान, शिक्षा, योग, व्यापार-उद्योगों के क्षेत्र में, अधिक-से-अधिक उन्नति करें। नई संस्कृतियों का मेल इस प्रकार किया जाए कि भारतीय संस्कृति जो विश्व विख्यात है डगमगा न जाए। लोगों के हृदय में एक-दूसरे के प्रति प्रेम, सहानुभूति व सहयोग की भावना हो।

hope it helps u

Similar questions