4. आपके शहर में कपड़ों का नया शोरूम खुला है उसके लिए एक विज्ञापन तैयार करें।
Answers
Answer:
कपड़ों का शोरूम
Explanation:
Answer:
आपके शहर में कपड़ों का नया शोरूम खुला है उसके लिए एक विज्ञापन तैयार करें।
Explanation:
वर्तमान काल में वस्तुओं की बिक्री बढ़ाने एवं उनके उपभोग पर भरपूर जोर दिया जा रहा है। उत्पादक अपनी वस्तुओं की बिक्री द्वारा अधिकाधिक लाभ कमाना चाहते हैं तो उपभोक्ता उनका प्रयोग कर सुख एवं संतुष्टि पाना चाहता है। उपभोक्ताओं की इसी प्रवृत्ति का फायदा उठाने के लिए उत्पादक तरह-तरह के साधनों का सहारा लेते हैं। आज वस्तुओं की बिक्री बढ़ाने का प्रमुख हथियार विज्ञापन है। विज्ञापन शब्द ‘ज्ञापन’ में ‘वि’ उपसर्ग लगाने से बना है, जिसका अर्थ है-विशेष जानकारी देना। यह जानकारी उत्पादित वस्तुओं सेवाओं आदि से जुड़ी होती है। विज्ञापन में वस्तु के गुणों को बढ़ा-चढ़ाकर प्रस्तुत किया जाता है, जिससे उपभोक्ता लालायित हों और इन्हें खरीदने के लिए विवश हो जाएँ। विज्ञापन के कारण उत्पादकों को अपनी वस्तुओं के अच्छे दाम मिल जाते हैं तो उपभोक्ता को वस्तुओं की जानकारी, तुलनात्मक दाम एवं चयन का विकल्प मिल जाता है। आजकल टी.वी., रेडियो के कार्यक्रम, समाचार पत्र, पत्रिकाएँ, भवनों की दीवारें विज्ञापनों से रंगी दिखाई पड़ती हैं।
आपके शहर में कपड़ों का नया शोरूम खुला है उसके लिए एक विज्ञापन तैयार करें।
https://brainly.in/question/41031709
आपके शहर में ऊनी कपड़ों की सेल लगी है इसके लिए25-50शब्दों का एक विज्ञापन तैयार ` कीजिए। `
https://brainly.in/question/34422190
#SPJ2