Hindi, asked by princedahiya64, 2 months ago

4
आर इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक साहित्यिक सभा में एक तरुण विदयार्थी भाषण देने के लिए खड़ा हुआ, पर उसका भाषण जमा नहीं-वह घबरा
गया। श्रोताओं ने तालियाँ पीटी,दस-पाँच वाक्य कहने के बाद ही उसे बैठ जाना पड़ा। मंच पर उसकी कुर्ता हमारी
कुसी के पास ही थी क्योंकि हमें भी उस सभा में बोलने का निमंत्रण था। अपना पसीना पोंछते हुए उसने मुझरोधीरे
से कहा..
"यह मेरा भाषण देने का पहला ही मौका था।"
"ऐसा ! तब तो तुमने बहुत हिम्मत दिखाई। मैं तो अपने पहले भाषण में मुश्किल से तीन वाक्य भी ठीक से नहीं बोल
पाया था। शुरू-शुरू में ऐसा होता ही है, पर बाद में आदत होने से यह सब दूर हो जाता है।
"सच!" वह उत्साह से बोल उठा। उसकी परेशानी कुछ कम हुई।
"बिल्कुल" मैंने कहा। "जिन्होंने तालियाँ पीटी उनमे से ऐसे कितने होंगे जो तुम्हारे जैसे यहाँ खड़े होकर इतने बड़े
श्रोता समुदाय का सामना कर सकेंगे?"
वह आशवस्त हो गया। उसकी हिम्मत लौट आई और आगे चलकर वह काफी अच्छा वक्ता हो गया। दो-तीन बार
उसने मुझे दिया धन्यवाद और कहा यदि उस दि। आप मुझे प्रोत्साहन नहीं देते तो शायद में भाषण देना ही छोड़
देता।
जब लोग त्रस्त हों, पराजित हों या शोकग्रस्त हो तभी उन्हें हमारी सहानुभूति सहायता या प्रोत्साहन की आवश्यकता
होती है। उस समय उनका आत्मविश्वास लड़खड़ा जाता है। उस समय उनकी खिल्ली उड़ने काया उनकी परेशानी
कागजा लूटने का मोह हमें रोकना चाहिए। जो ऐसा करते हैं वे उनके हृदय में हमेशा के लिए स्थान प्राप्त कर लेते
हैं अपनी लोकप्रियता की परिधि विस्तृत करते हैं।
दूसरों के सुख दुःख में सच्चे अंतकरण से दिलचस्पी लेना अच्छे संस्कार का लक्षण तो है ही, साथ ही व्यवहार कुशलता
भी है जो लोगों को हमारी और आकर्षित करती है। हाँ,इसमें दिखावा, बनावटीपन और ऊपरी-ऊपरी शिष्टाचार नहीं
होना चाहिए। जो भावना सच्ची होती है, हृदय से निकलती है,वही हृदय को बाँध भी सकती है।
(6) लेखक ने विद्यार्थी को किस प्रकार उत्साहित किया?
(क) उसकी प्रशंसा करके (ख) उसकी प्रशंसा न करके (ग) उसपरहँसकर
(घ) तालियाँ बजाकर
(ii) व्यवहार कुशलता से लेखक का क्या तात्पर्य है?
(क) दूसरों की भावनाओं को अनदेखा करना (ख) दूसरों को अनदेखा करना
(ग) दूसरों की भावनाओं का सम्मान करना (घ) दूसरों की खिल्ली उड़ाना
(ii) लेखक ने अपने पहले भाषण के बारे में क्या बताया।
(क) उसका पहला भाषण बहुत अच्छा था (ख) वह पहले भाषण मेंदरा पाँच वाक्यही बोल पाया था
(ग) वह अपने पहले भाषण में तीन वाक्य भी ठीक से नहीं बोल पाया था
(घ) उसके पहले भाषण में वह बिल्कुल भी घबराया नहीं था
(iv) उपयुक्त गदयांश का उचित शीर्षक हो सकता है।
(ख) कुशलता
(ग) बनावटीपन (घ) व्यवहार कुशलता
(क) शिष्टाचार​

Answers

Answered by ayushgupta21082008
0

gdchxdjumeifuvyadebufse10ohvuhr3nndueeu8ha6heu2.jdeuuxe.uqjdnijsur68dtudidyslhfigydgddy61hxuj.dtudidyslhfigydgddy61hx u4g4schdjdieheisj8sehoeheiehwhdhsoehebejddhhddhdhdhd the best of my time to get a good morning sleep in my bed and then sleep well with my

Similar questions