Hindi, asked by brajeshsharma777, 10 months ago

4. 'आदान-प्रदान'सामासिक शब्द के लिए समास का नाम छांटिए:
(1Point)
तत्पुरुष समास
द्वंद्व समास
द्विगु समास​

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

Dvigu smas

............

Answered by vikasbarman272
0

समास का नाम : द्वंद्व समास

'आदान-प्रदान' का समास विग्रह होगा - आदान और प्रदान I

  • द्वंद्व समास की परिभाषा - वह समास जिसमें दोनों पद की प्रधानता होती है और शब्दों के मध्य में और अर्थ छुपा होता है द्वंद्व समास कहलाता है l
  • समास की परिभाषा - दो या अधिक शब्दों के मेल को ही समास कहते हैं l समास होने के बाद बनने वाले नए पद को सामासिक पद कहते हैं l
  • समास के भेद -
  1. अव्ययीभाव समास
  2. तत्पुरुष समास
  3. कर्मधारय समास
  4. द्विगु समास
  5. द्वंद्व समास
  6. बहुव्रीहि समास

अन्य विकल्पों की जानकारी-

तत्पुरुष समास : इस समास में उत्तर पद की प्रधानता होती है और शब्दों के बीच कारक चिन्ह का लोप होता है I

द्विगु समास : इस समास में प्रथम पद संख्यावाची होता है और समस्त पद नपुंसकलिंग एकवचन में होता है l

For more questions

https://brainly.in/question/658466

https://brainly.in/question/7390575

#SPJ3

Similar questions