Hindi, asked by Deepak8216, 6 months ago

4. अनुशासन विषय वस्तु पर पन्द्रह वाक्यों में निबंध लिखे​

Answers

Answered by DashingBoy40
2

Answer:

सभी के लिए सही तरीके का जीवन जीना या यूं कह सकते हैं एक खुशहाल जीवन जीना बहुत जरूरी है और यह तभी संभव है जब हम इसमें एक अनुशासन बनाए रख रखें अनुशासन शब्द का अर्थ है। नियम के पीछे चलना अनुशासन का अर्थ पूरी तरह की स्वतंत्रता जिसे पर तंत्रता कदापि नही कहते है समय,परिस्थिति ओर स्थान के अनुरूप चलना ही अनुशासन कहलाता है ,अनुशासन जहां व्यक्ति के जीवन का सरल और सही करता है वही उसके जीवन का आधार भी हो सकता है एक तरह से अनुशासन मानव जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है इसका पालन करना एक व्यक्ति के लिए जरूरी भी है और नियमित भी है।

Explanation:

Please mark as brainliestlist

Answered by sumansharma9402
3

Answer:

हर एक के जीवन में अनुशासन सबसे महत्पूर्ण चीज है।

बिना अनुशासन के कोई भी एक खुशहाल जीवन नहीं जी सकता है।

कुछ नियमों और कायदों के साथ ये जीवन जीने का एक तरीका है।

अनुशासन सब कुछ है जो हम सही समय पर सही तरीके से करते हैं।

ये हमें सही राह पर ले जाता है।

हम अपने रोजमर्रा के जीवन में कई प्रकार के नियमों और कायदों के द्वारा अनुशासन पर चलते हैं।

अनुशासित व्यक्ति आज्ञाकारी होता है और उसके पास उचित सत्ता के आज्ञा पालन के लिये स्व-शासित व्यवहार होता है।

अनुशासन पूरे जीवन में बहुत महत्व रखता है और जीवन के हर कार्यों में इसकी जरुरत होती है।

Similar questions