4 अपनी भवनाएँ प्रभावी ढंग से पहुंचाने का सशक्त माध्यम पत्र है इस विषय पर अपने विचार लिखिए
(25 से 30 शब्दो में)
2
Answers
Answered by
2
अपनी भावनायें प्रभावी ढंग से पहुँचाने का सशक्त माध्यम पत्र है।
पत्र अपनी भावनाओं को प्रभावी ढंग से पहुंचाने का सशक्त माध्यम है क्योंकि अपनी भावनाओं को शब्दों के माध्यम से कागज उकेरकर पत्र पर व्यक्त किया जाता है। सुंदर और उचित शब्दों का संयोजन कर प्रभावशाली पत्र में जो भावनाएं व्यक्त की जाती हैं, उनका कोई तोड़ नहीं है।
पत्र लिखने की कला अनोखी और बेहद प्राचीन है। ऐसे अनेक पत्र प्रसिद्ध रहे हैं, जिन्होंने लोगों के जीवन बदल दिए। जो प्रेरणादायक बने। आज भले तकनीकी युग में कागज रूपी पत्रों का प्रचलन कम हो गया हो, लेकिन तकनीक के अन्य साधनों में भी लोग टाइप आदि करके भी ईमेल या अन्य माध्यमों से पत्रों को लिखकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते रहते हैं।
Similar questions