Hindi, asked by surajop8828h, 12 hours ago

4)अपने विद्यालय मे मनाए गए 15 अगस्त पर वृतांत लेखन कीजिए।​

Answers

Answered by PritamKitty05
2

{\huge\bf\underbrace{\red{Answer}}}

Please see the above Attachments

More :

सभी मनुष्यों का जन्मसिद्ध अधिकार है आजादी, करीब दो सौ सालों की गुलामी के बाद साल 1947 में जब भारत आजाद हुआ तो उसमें कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की आहुति दी। इसके बाद से हर साल 15 अगस्त को भारत की स्वतंत्रता की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हम अपने राष्ट्र गौरव तिरंगे को सम्मान देते हैं, साथ ही उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद करते हैं जिनकी वजह से भारत को आजादी मिली थी।

प्रत्येक 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री लाल किला से ध्वजारोहण करते हैं और देशवासियों को संबोधित करते हैं। इस दिन वैसे तो राष्ट्रीय अवकाश घोषित है लेकिन कई सरकारी दफ्तरों और शिक्षण संस्थानों में भी झंडा फहराया जाता है, परेड और रंगारंग कार्यक्रम होते हैं। साथ ही, भाषण और निबंध लेखन की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।

Hope it Helps you :)

Attachments:
Similar questions