4. अधिशासी अभियंता, मेरठ विकास प्राधिकरण, मेरठ को पत्र
लिखकर शिकायत कीजिए कि आपके मकानों के सामने स्थित पार्क
की स्थिति बहुत शोचनीय है। इस स्थिति को दूर करने के लिए पार्क
का जीर्णोद्धार करने का अनुरोध कीजिए।
tabrezalam91:
hi
Answers
Answered by
5
Answer:
प्राथना - पत्र
सेवा में,
श्रीमान , विकास प्राधिकरण
अधिशासी अभियंता कार्यालय
मेरठ।
विषय :- अपने मकानों के सामने स्थित पार्क की सोचनीय स्थिति को दूर करने के संबंध में।
महोदय,
निवेदन यह है कि मै मुकेश मोहम्मदपुर निवासी हूं। तथा अपने मकान के सामने पार्क की दयनीय स्थिति को लेकर बहुत विचलित हूं। क्योंकि इस पार्क की देखभाल करने योग्य कोई व्यक्ति इस पार्क में कार्यरत नहीं है। जिससे पार्क में पेड़ और पोधे सूख रहे है।तथा कुछ बच्चे इस पार्क में खेलते है और कूड़ा कचड़ा डाल देते है।और जो भी पेड़ पोेधे हरे भरे है वो भी सूख रहे है । इसलिए आपसे विनर्म निवेदन है कि उचित निर्णय लेकर इस समस्या का निवारण करे।
आपकी महान कृपा होगी।
धन्यवाद
भवदीय
मुकेश
ए. 7/312
सेक्टर 9. द्वारका
मेरठ
24 फरवरी 2020
Similar questions