Hindi, asked by saashik10761s1, 5 hours ago

4) बाल महाभारत - पाठ ३ के प्रश्नोत्तर​

Answers

Answered by ranurai58
0

Answer:

प्रश्न-1 चित्रांगद कैसे योद्धा थे?

उत्तर- चित्रांगद बड़े ही वीर, परन्तु स्वेछाचारी योद्धा थे ।

प्रश्न-2 चित्रांगद की मृत्यु कैसे हुई?

उत्तर- एक बार किसी गंधर्व के साथ युद्ध हुआ, जिसमें वे मारे गए ।

प्रश्न-3 चित्रांगद के मृत्यु के बाद विचित्रवीर्य को राजगद्दी क्यों दी गई?

उत्तर - चित्रांगद के मृत्यु के बाद विचित्रवीर्य को राजगद्दी इसलिए दी गई क्योंकि चित्रांगद का कोई पुत्र नहीं था ।

प्रश्न-4 कुछ समय के लिए हस्तिनापुर की राजगद्दी भीष्म को क्यों सँभालनी पड़ी?

उत्तर - विचित्रवीर्य की आयु उस समय बहुत छोटी थी, इस कारण उनके बालिग होने तक राज-काज भीष्म को ही सँभालना पड़ा ।

प्रश्न-5 भीष्म काशी क्यों गए?

उत्तर - भीष्म काशिराज की कन्यायों के स्वयंवर में सम्मिलित होने काशी गए ।

प्रश्न-6 जब भीष्म स्वयंवर मंडप में प्रविष्ट हुए तो सभी राजकुमारों ने क्या सोचा?

उत्तर - जब भीष्म स्वयंवर मंडप में प्रविष्ट हुए तो सभी राजकुमारों ने सोचा कि वह सिर्फ़ स्वयंवर देखने के लिए आए हैं

प्रश्न-7 स्वयंवर में भीष्म पर फब्तियाँ क्यों कसी जाने लगी?

उत्तर - जब स्वयंवर में सम्मिलित होनेवालों में भीष्म ने भी अपना नाम दिया तब सभा में खलबली मच गई और चारो ओर से भीष्म पर फब्तियाँ कसी जाने लगी ।

प्रश्न-8 क्या भीष्म स्वयं के लिए स्वयंवर में सम्मिलित होने गए थे?

उत्तर - भीष्म स्वयं के लिए नहीं बल्कि अपने भाई विचित्रवीर्य के लिए स्वयंवर में सम्मिलित होने गए थे ।

प्रश्न-9 भीष्म किस अवहेलना को सह नहीं पाए और उन्होंने क्या किया?

उत्तर - काशिराज की कन्यायों ने भीष्म की तरफ़ से दृष्टि फेर कर उनकी अवहेलना की जो भीष्म सह न सके इसलिए उन्होंने सभी राजकुमारों को हराकर तीनों राजकन्यायों को बलपूर्वक हस्तिनापुर ले गए ।

प्रश्न-10 काशिराज की सबसे बड़ी कन्या का क्या नाम था और वह किसे मन ही मन अपना पति मान चुकी थी?

उत्तर - काशिराज की सबसे बड़ी कन्या का नाम अंबा था और वह राजा शाल्व को मन ही मन अपना पति मान चुकी थी ।

प्रश्न-11 किसने भीष्म के रथ को रोकने का प्रयत्न किया?

उत्तर - सौभदेश के राजा शाल्व ने भीष्म के रथ को रोकने का प्रयत्न किया ।

प्रश्न-12 किसने किससे कहा?

“गांगेय, मैंने अपने मन में सौभदेश के राजा शाल्व को अपना पति मान लिया था । इसी बीच आप मुझे बलपूर्वक ले आए ।”

अंबा ने भीष्म से कहा ।

Similar questions