Math, asked by AkashMewara20, 11 months ago

4) बेटे भाई के मन में बड़े भाई साहब के प्रति श्रद्धा क्यों उत्पन्न hui ? ​

Answers

Answered by AwesomeSoul47
34

Answer:

 Hey mate

जब छोटे भाई को यह पता चला कि बड़े भाई ने उसकी देखभाल कितने ढ़ंग से की, उसके लिए कितनी कुर्बानिआं दी, अपनी सभी इच्छाओं पर नियंत्रण रखा ताकि छोटा भाई गुमराह न हो जाए, तब छोटे भाई को अपने भाई के बड़प्पन का अहसास हुआ। इससे छोटे भाई के मन में बड़े भाई के लिए श्रद्धा उत्पन्न हुई।

<marquee>hope it's helpful for you</marquee>

Answered by wwwsatyawansan
13

Answer:

Step-by-step explanation:

छोटे भाई को कक्षा में प्रथम आने पर घमंड हो गया था तब भाई साहब ने उन्हें समझाते हुए कहा था कि प्रथम आने पर तुम्हें घमंड हो गया है घमंड तो बड़े बड़ों का नहीं रहा बड़े भाई साहब उसे समझाते हुए कहते हैं कि तुम्हें दादा की गाड़ी मेहनत की कमाई को व्यर्थ करने का कोई अधिकार नहीं है. यदि तुम मेरा चलोगे तो मैं तुम्हें थप्पड़ मार कर सीधे रास्ते पर लाऊंगा.

यह सब देख कर कि बड़े भाई साहब उसे कितना प्यार करते हैं और उसकी कितनी देखभाल करते हैं छोटे भाई के लिए भाई साहब के लिए श्रद्धा उत्पन्न हुई.

Please mark as brainlist....

Similar questions