4. बींद द्वार का साींकल खोलने के ललए ललद्यद ने क्या उपाय लगाया?
Answers
Answer:
बंद द्वार की साँकल खोलने के लिए ललदय ने उपाय सुझाया है किभोग-विलास और त्याग के बीच संतुलन बनाए रखना, मनुष्यकोसांसारिक विषयों में न तो अधिक लिप्त और न ही उससे विरक्त होनाचाहिए बल्कि उसे बीच का मार्ग अपनाना चाहिए। जिस दिन मनुष्यके हृदय में ईश्वर भक्ति जागृत हो गई अज्ञानता के सारे अंधकार स्वयंही समाप्त हो जाएँगे । इसलिए सच्चे मन से प्रभु की साधना करो,अपने अन्तःकरण व बाह्य इन्द्रियों पर विजय प्राप्त कर हृदय में प्रभुका जाप करो, सुख व दुख को समान भाव से भोगों। यही उपायकवियत्री ने सुझाए हैं।
Answer:
बंद द्वार की साँकल खोलने के लिए ललद्यद ने क्या उपाय सुझाया है? उत्तर: बंद द्वार की साँकल खोलने के लिए कवि ने इंद्रियों पर विजय प्राप्त करने का सुझाव दिया है। इसका मतलब है कि यदि आप सच्चे मायने में भगवान को पाना चाहते हैं तो आपको लोभ और लालच से मोहभंग करना होगा।