4) भारत के कौन से राज्य अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा समुद्र तट को स्पर्श नहीं करते हैं।
5) जलसंधि किसे कहते हैं ?
Answers
Answer:
उत्तर: हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड राज्य की सीमा न ही अंतर्राष्ट्रीय सीमा और न ही समुद्र तट से मिलती है।
Explanation:
जलसंधि या जलसंयोगी या जलडमरू पानी के ऐसे तंग मार्ग को कहते हैं जो दो बड़े पानी के समूहों को जोड़ता हो और जिसमें से नौकाएँ गुज़रकर एक बड़े जलाशय से दूसरे बड़े जलाशय तक जा सकें।
mark me as brainliest
भारत के कौन से राज्य अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा समुद्र तट को स्पर्श नहीं करते हैं।
उत्तर : भारत के जो राज्य अतंर्राष्ट्रीय सीमा तथा समुद्र तट को स्पर्श नही करते हैं, वो इस प्रकार हैं...
दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और झारखंड।
ये सभी राज्य न तो समुद्र तट को स्पर्श करते हैं, और न ही इनकी सीमा से कोई अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगती है।
जलसंधि किसे कहते हैं ?
उत्तर : जल संधि उस पानी में स्थित उस तंग मार्ग को कहते हैं, जो दो बड़े पानी के समूह को जोड़ता हो और जिसे बड़ी-बड़ी नौकायें गुजरती हो। दो बड़े पानी की संरचनाओं को एक दूसरे से जोड़ने वाली संधि को जलसंधि कहा जाता है। इसके माध्यम से पानी के एक बड़े जलाशय से दूसरे जलाशय में जाया जा सकता है।
सरल अर्थों में कहें तो दो बड़े जलीय संरचनाओं के बीच की संधि को जलसंधि कहते हैं। इसका आकार डमरू जैसा होता है, इसलिए इसे जलडमरूमध्य भी कहते हैं।