Hindi, asked by pradeepmangal, 4 months ago

4. भावार्थ लिखिए:
मैया, कबहिं बढ़ेगी चोटी।
किती बार मोहिं दूध पियत भइ, यह अजहुँ है छोटी।।
तू जो कहति बल की बेनी ज्यौं, है है लंबी मोटी।
काढ़त, गुहत, नहावत, पोंछत, नागिन-सी 4 लोटी ।।​

Answers

Answered by vandanagrover43
5

Explanation:

यह कृष्ण और उनकी मां यशोदा के बीच का वार्तालाप है माता यशोदा बच्चे को दूध पिलाना चाहती है लेकिन श्री कृष्ण दूध पीने से मना करते हैं इस पर मां होने कहती है कि तू दूध पिएगा तभी यह छोटी बड़ी होगी यह मां का रोज का करम है एक दिन कृष्ण अपनी छोटी पकड़ सकते हैं मैं यहां मेरी एक छोटी कितनी कब बढ़ेगी मैंने कितनी बार दूध पी लिया लेकिन अभी तक यह है छोटी ही है यहां बालक के सरल हृदय को अभिव्यक्त किया गया है

Similar questions