4-
बदल के मन में सेसी नैन - सी व्यशाशओ
लखक जो लेपण से छिपीनर सकी |
in hindi
Answers
Explanation:
कंगना रनौत अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इसी के साथ वह अपने फैशन के लिए भी खास पहचान रखती हैं। इस बार जब वह बैंकॉक में एक अवॉर्ड शो का हिस्सा बनने पहुंची तो वहां के लिए उन्होंने जो लुक चुना वह ट्रडिशनल तो था लेकिन उसका जो स्टाइल था वह उन्हें बेहद हॉट ऐंड सेक्सी लुक दे रहा था।
कंगना ने तरुण तहलानी की डिजाइन की हुई गोल्डन शिमरी साड़ी पहनी थी। इसे उन्होंने कॉर्सेट स्टाइल के स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लैक ब्लाउज के साथ पहना था। कंगना के बालों को इस तरह स्टाइल किया गया था कि उनकी नेक और शोल्डर हाइलाइट हो रहे थे।
गोल्डन साड़ी के साथ सेक्सी ब्लाउज का कॉम्बिनेशन कंगना को सुपर हॉट लुक दे रहा था। साड़ी का रंग और स्वीटहार्ट नेक वाला ब्लैक लेस ब्लाज विद गोल्डन बोर्डर उनके स्किन पर परफेक्ट लग रहा था।
वैसे बता दें कि कंगना बैंकॉक में मिलेनियम ब्रिल्यन्स अवॉर्ड 2019 में बतौर चीफ गेस्ट बनकर पहुंची थीं। उनके इस शानदार लुक के फोटोज को टीम कंगना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत फिल्म 'पंगा' और जयललिता पर बन रही बायॉपिक फिल्म में नजर आएंगी। 'पंगा' में उनके साथ रिचा चड्ढा स्क्रिन शेयर करेंगी। यह मूवी 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। इसके साथ ही वह फिल्म 'धाकड़' में भी लीड रोल निभाती दिखेंगी।
नाम सुनते ही रिपोर्टर पर भड़कीं कंगना रनौत
रहें हर खबर से अपडेट नवभारत टाइम्स के साथ
Like
Follow
Telegram
डाउनलोड ऐप
Subscribe to Notifications
Ranbir Kapoor और आलिया भट्ट ने बताया क्या है उनके लकी चार्म
अगला लेख
Ad