Hindi, asked by roshani238, 1 year ago

4. बड़े भाई साहब किस कार्य को हँसी-खेल नहीं मानते थे?
5. क्या सुनकर लेखक की आँखों में आँसू आ जाते थे?
bade bhai sahab
class 10​

Answers

Answered by sindhu789
1

प्रश्नों के उत्तर हैं -

Explanation:

4. लेखक के भाई उनसे पाँच वर्ष बड़े थे, किन्तु पढ़ाई में तीन साल ही आगे थे।  बड़े भाई साहब का मानना था कि अंग्रेज़ी पढ़ना और उसका विद्वान बनना इतना आसान नहीं है। मैं दिन भर पढ़ कर एक साल में पास नहीं होता हूँ, तो तुम खेल कर पास होने की उम्मीद रखते हो। अतः बड़े भाई साहब अंग्रेज़ी पढ़ने और अंग्रेज़ी के विद्वान बनने के कार्य को हंसी-खेल नहीं मानते थे।  

5. बड़े भाई साहब की डाँट सुन कर लेखक की आँखों में आँसू आ जाते थे।

Similar questions