Hindi, asked by RohitSP6181, 7 months ago

4. चित्र वर्णन कीजिए -(20-30 शब्दों में ) examples

Answers

Answered by bhatiamona
2

चित्र वर्णन कीजिए -(20-30 शब्दों में ) examples

चित्र वर्णन  में हमें को  चित्र देखकर उसके बारे में बताना होता है। चित्र को देखकर उसमें निहित क्रियाओं, स्थितियों और भावों का वर्णन ही चित्र-वर्णन कहलाता है ।  

बच्चे स्कूल जा रहे हैं चित्र वर्णन :

नीचे दिए हुए चित्र में हम देख सकते है |दो बच्चे एक लड़का-लड़की दोनों स्कूल जा रहे है| दोनों से बस्ते पहने हुए है | दोनों ने हाथ पकड़े हुए दोनों साथ में स्कूल जा रहे हो| स्कूल की बिलडिंग दिखाई दे रही है| स्कूल की सड़क साफ-सुधरी दिखाई दे रही है| बच्चे हसंते हुए स्कूल जा रहे है| स्कूल की बिलडिंग में विद्यालय लिखा हुआ है| चारों और हरियाली दिखाई दे रही है| स्कूल की बिलडिंग देखने में बहुत अच्छी लग रही है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/19119957

Bacche school ja rahe hain Chitra varnan in Hindi in 30 words

Attachments:
Similar questions