Hindi, asked by paras187, 2 months ago

4. छात्रावास में रहने वाले और पढ़ाई की अपेक्षा खेलों में अधिक रुचि रखने वाले भाई
को पत्र लिखकर पढ़ाई का महत्त्व समझाइए।
5)​

Answers

Answered by ekamb5471
6

Explanation:

xvzvvz z babavsvavabvababavsvsgs vzvzvzgavavvavzvzvsvsvz

Answered by shivikaur85
19

Answer:

जनकपुरी,

नई दिल्ली।

14 मार्च, 2012

विषय : पढ़ाई के विषय में जानकारी

प्रिय शांतनु,

ढेर सारा प्यार।

तुम्हारा पत्र मिला। तुम्हें अपने विद्यालय की क्रिकेट टीम का कप्तान चुना गया, यह अत्यंत प्रसन्नता का विषय है। लेकिन गत मासिक परीक्षा में तुम्हारे अंकों के विषय में जानकर बहुत निराशा हुई । वार्षिक परीक्षा निकट है। मेरे विचार से अब तुम्हें स्वाध्याय पर अधिक से अधिक ध्यान देना चाहिए। मुझे प्रत्येक विषय में अपनी स्थिति स्पष्ट करके बताओ कि कितने प्रतिशत अंक तुम आगामी परीक्षा में प्राप्त कर सकते हो। यदि किसी विषय में अतिरिक्त शिक्षण की आवश्यकता हो तो शीघ्र सूचना दो, ताकि समय रहते व्यवस्था की जा सके।

तुम्हारा भाई

Similar questions