Economy, asked by priyanshudwivedi094, 6 months ago


4.
एक शब्द में उत्तर दीजिए-
1. भारत में किस प्रकार की अर्थव्यवस्था को स्वीकार किया गया है।
1. व्यापार का क्या मुख्य उद्देश्य होता है।
11. पूरे विश्व को एक सत्ता के रूप में मानने को क्या कहते हैं।
IV. पवन ऊर्जा कैसा स्रोत है।​

Answers

Answered by shishir303
0

एक शब्द में उत्तर दीजिए...

O भारत में किस प्रकार की अर्थव्यवस्था को स्वीकार किया गया है।

►भारत में खुली अर्थव्यवस्था को स्वीकार किया गया है।

O व्यापार का क्या मुख्य उद्देश्य होता है।

►व्यापार का मुख्य उद्देश्श्य आर्थिक लाभ कमाना होता है।

O पूरे विश्व को एक सत्ता के रूप में मानने को क्या कहते हैं।

► पूरे विश्व को एक सत्ता को मानने को वैश्वीकरण कहते हैं।

O पवन ऊर्जा कैसा स्रोत है।​

► पवन ऊर्जा नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत है, क्योंकि पवन ऊर्जा निरंतर बनती रहती है, और ये अक्षय है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

गिफिन वस्तुओं का प्रभाव ऋण आत्मक क्यों होता है।  

https://brainly.in/question/29273063

..........................................................................................................................................

समाजवादी अर्थव्यवस्था किसे कहते हैं ?

अल्पाधिकार क्या है ?

वस्तु  विभेद किस बाजार की विशेषता है ?

संतुलन कीमत क्या है?

वस्तु की पूर्ति किसके द्वारा की जाती है ?

सीमांत लागत क्या है ?

https://brainly.in/question/29270878

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions