4. एक विधानसभा सत्र के दौरान, विधान सभा के सदस्य वर्तमान मुददों / समस्याओं पर अपनी राय व्यक्त करते हैं और प्रश्न उत्पन्न करते हैं। निर्णय पर पहुंचने से पहले विधानसभा में समस्याओं पर ध्यान दिया जाता है और उनका जवाब दिया जाता है। ऐसे मुद्दों पर कौन निर्णय लेता है और सरकार चलाता है?
Answers
Answered by
0
Answer:
hcjcufjxgjxgkvajvdskhaxvu
Answered by
0
दिए गए प्रश्न का उत्तर निम्नलिखित है।
- केंद्र में कार्यपालिका की शक्तियां राज्यो में निहित राज्यपाल तथा राष्ट्रपति के हाथों में होती हैं परन्तु वे इन शक्तियों का सीधा उपयोग नहीं करते।
- राष्ट्रपति तथा राज्यपाल कोई भी निर्णय लेने से पहले मंत्री परिषद की सलाह लेते है। वे उस सलाह के आधार पर कार्य करते है।
- राज्यो के मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री का निर्वाचन जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों द्वारा किया जाता है जिसका नेतृत्व मंत्री परिषद करता है।
- विधायिका के मुख्य कार्य में विधान बनाना, नीति निर्धारण करना, शासन पर संसदीय निगरानी रखना तथा वित्तीय नियंत्रण करना सम्मिलित हैं।
- कार्यपालिका का कार्य है विधायिका द्वारा बनाई गई नीतियों व विधियों को लागू करना व शासन चलाना ।
- विधान मंडल राज्यपाल व विधान सभा को मिलकर बनता है।
राज्यपाल के कार्य
- विधान सभा को आहूत करना।
- सत्रावसान करना।
- विधान सभा द्वारा पारित विधेयक पर पर अनुमति देना ।
- विधान सभा में भाषण देना ।
Similar questions