Hindi, asked by lavanya1486, 8 months ago

4. गधे में किसके गुण पराकाष्ठा को पहुँच गए हैं?
(i) आम आदमी के
(ii) चोर डकैतों के
(iii) ऋषि मुनियों के
(iv) कुलीन वर्ग के लोगों के​

Answers

Answered by s15418csusrit10199
1

Answer:

rushi muniyo ke (option iii)will be the ans

Answered by probrainsme101
0

Answer:

सही उत्तर है (iii) ऋषि मुनियों के.

गधे में ऋषि मुनियों के गुण पराकाष्ठा को पहुँच गए हैं।

Concept:

यह प्रश्न प्रेमचंद द्वारा लिखी "दो बैलों की कथा" में से है ।

Explanation:

जानवरों में गधे को सबसे ज्यादा बुद्धिमान समझ जाता है। गधे को कभी क्रोध नहीं आता। जितना चाहो उसे मारो, चाहे जैसी खराब घास उसके सामने डाल दो, उसके चेहरे पर कभी असंतोष की छाया भी न दिखाई देगी। ऋषि - मुनियों के जीतने भी गुण है वे सभी उसमें पराकाष्ठ को पहुँच गए हैं ; पर आदमी उसे बेवकूफ कहता है।

सुख दुख में , हानी लाभ में, किसी भी दशा में उसे बदलता नहीं देखा। उसके चेहरे पर एक विषाद स्थायी रूप से छाया रहता है।

#SPJ3

Similar questions