4 - हिमालय की बेटियाँ पाठ मे किस नदी का नाम नहीं आया है? *
रावी
सतलुज
गोदावरी
कोसी
Answers
Answered by
29
✬ उत्तर ✬
➨ गोदावरी नदी का नाम पाठ में नही आया है।
___________________
- इस कविता में लेखक ने नदियों और हिमालय में पिता पुत्रियों के रिश्ते को बताया है।
- इस पाठ के माध्यम से लेखक ने हिमालय से निकलने वाली नदियों के नाम, उद्गम स्थल, उनके सदैव परिवर्तन होने वाले पल के रूप से परिचित करवाया है।
- हिमालय से निकलने वाली प्रमुख नदियों के नाम इस प्रकार हैं-सिंधु, ब्रह्मपुत्र, रावी, सतलुज, व्यास, चेनाब, झेलम, काबुल, कपिशा, गंगा, यमुना, सरयू, गंडक, कोसी आदि।
- लेखक ने नदियों को हिमालय की बेटियाँ इसलिए कहा है, क्योंकि उन नदियों की उत्पत्ति हिमालय के बर्फ पिघलने से हुई है।
- यह लेख 1947 में नागार्जुन के द्वारा लिखा गया था।
Answered by
4
Answer:
गोदावरी
Explanation:
I hope it helps you!
Thanks ❣
Similar questions