Social Sciences, asked by shashikant4125, 6 months ago

4. "हमने इतिहास से यह सीखा है कि हमने
इतिहास से कुछ नहीं सीखा" किसने कहा
था?​

Answers

Answered by shishir303
0

“हमने इतिहास से यह सीखा है कि हमने  इतिहास से कुछ नहीं सीखा।” ये कथन ‘हीगल’ का है।

व्याख्या ⦂

✎... ‘हीगल’ एक जर्मनी का दार्शनिक था, जिसका जन्म 1770 में हुआ था। हीगल ने दर्शन और राजनीति के संबंध में अनेक विचारों का प्रतिपादन किया था। हीगल ने अपने बहुत से राजनीतिक एवं दार्शनिक विचार अपनी प्रसिद्ध पुस्तक ‘फिलॉसफी ऑफ राइट’ में व्यक्त किए हैं। हीगल ने ही कहा था कि ‘हमने इतिहास से यह सीखा है कि हमने इतिहास से कुछ नहीं सीखा।’ हीगल के अनुसार राज्य की उत्पत्ति परिवार और समाज से मिलकर हुई है। हीगल व्यक्ति से अधिक राज्य की सत्ता पर बल देता था। हीगल पर सुकरात, प्लेटो, अरस्तु, मैक्यावली, रूसो का प्रभाव रहा था।  

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions