Hindi, asked by dipeshnavlani123, 7 months ago

4. “इनसे आप लोग त्याग और हिम्मत सीखें"-गांधी जी ने यह किसके लिए और किस संदर्भ में कहा?​

Answers

Answered by Itzcutemiles
17

Answer:

गांधी जी एक बार रास गए। वहाँ उनका भव्य स्वागत हुआ। रास समुदाय के लोग इसमें सबसे आगे थे। जो दरबार कहलाते हैं। ये रियासतदार होते हैं। गोपालदास और रविशंकर महाराज जो दरबार थे, वहाँ मौजूद थे। ये दरबार लोग अपना सब कुछ छोड़कर यहाँ आकर बस गए थे। दरबाारियो की यह बस्‍ती कनकापुरा और उससे सटे गावँ देवण मे थी । उनका यह त्याग एवं हिम्मत सराहनीय है। गांधी जी ने इन्हीं के जीवन से प्रेरणा लेने को लोगों से कहा कि इनसे आप लोग त्याग और हिम्मत सीखें। धैर्य, त्याग और साहस के द्वारा ही अंग्रेजी शासन को बाहर खदेड़ा जा सकता है।

Similar questions