Hindi, asked by puneetthakur551, 9 months ago

4- 'जीभि फिरै मुख माँहि' का क्या अर्थ है ?
क) खाने-चबाने का प्रयास करना
ग) जीभ को बार-बार दाँतों से लगाना
ख)जीभ का अंदर बाहर आना-जाना
घ) मुँह में राम-राम बोलना
नीती?​

Answers

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है...

घ) मुँह में राम-राम बोलना

✎...  'जीभि फिरै मुख माँहि' का अर्थ है, व्यक्ति के सामने पड़ने पर उसकी खूब तारीफ करो और जब व्यक्ति चला जाये तो उसकी निंदा करने से है।

कबीर दास जी अपनी साखी के माध्यम से कहते हैं कि कुछ लोग ऐसी प्रवृत्ति के होते हैं, जो सामने पर तो राम-राम कहते हैं यानी अच्छा दिखाने का ढोंग करते हैं लेकिन पीठ पीछे वह निम्न स्तर तक की बुराई और निंदा करने का मौका भी नहीं चूकते

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by sanjuverma1234512345
0

Answer:

nhi mila answer niche hai

hahah chutiye

Similar questions