Hindi, asked by poojajassal1988, 1 month ago

4. जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या निर्धारित करना जरूरी है और क्यों?​

Answers

Answered by razpurohitkhushboo
1

Answer:

संत ने कहा कि जब कोई लक्ष्य ही नहीं है तो फिर रास्ता कोई भी हो उससे क्या फर्क पड़ता है, आप भटकते रहिए। जिस व्यक्ति के जीवन में कोई लक्ष्य नहीं होता वह अपनी जिंदगी तो जीता है, लेकिन वह इसी राहगीर की तरह यहां-वहां भटकता रहता है। दूसरी ओर जीवन में लक्ष्य होने से मनुष्य को मालूम होता है कि उसे किस दिशा की ओर जाना है।

Similar questions