4 (क) अर्थ की दृष्टि से निम्नलिखित वाव्यों के भेद बताइए।
(अ) ईश्वर करे, आज बारिश हो जाए।
(ब) यदि तुम समय पर आ जाये, तो फिल्म देखने चलते।
(ख) निम्नलिखित वाक्यों को निर्देशानुसार बदलिए।
(अ) सचिन को कौन हरा पाया? (निषेधवाचक वाक्य में)
(ब) वर्षा होगी। (संदेहवाचक वाक्य में)
Answers
Answered by
1
(क) अर्थ की दृष्टि से निम्नलिखित वाव्यों के भेद बताइए।
अ) ईश्वर करे, आज बारिश हो जाए।
इच्छावाचक
जिन वाक्यों से किसी इच्छा, आशा, आशीर्वाद या शुभकामना के बोध दर्शाता है, उन्हें इच्छावाचक वाक्य कहते है।
(ब) यदि तुम समय पर आ जाये, तो फिल्म देखने चलते।
संकेतवाचक
वह वाक्य जिनमें एक क्रिया या दूसरी क्रिया पर पूरी तरह से निर्भर होती है , उन वाक्यों को संकेतवाचक वाक्य कहा जाता है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
(ख) निम्नलिखित वाक्यों को निर्देशानुसार बदलिए।
(अ) सचिन को कौन हरा पाया? (निषेधवाचक वाक्य में)
निषेधवाचक वाक्य : सचिन को कोई नहीं हरा पाया |
(ब) वर्षा होगी। (संदेहवाचक वाक्य में)
संदेहवाचक वाक्य : शायद आज वर्षा होगी |
Similar questions