Hindi, asked by manojchouhan6731, 2 months ago

4)

भारत माता के बेटे क्या बनना चाहता है?
पाप कर्म करने से हमें क्यों डरना चाहिए?
भगतसिंह कांति का प्रतीक कैसे बने ?
शीला को हार जीत में कैसे बदली?
7)​

Answers

Answered by sejaldiwan38
0

Answer:

1. भारत माता के बेटे फ़ौजी बनना चाहते हैं। (ख) इस कविता के अनुसार हिन्दुस्तान की मिट्टी में किस भावना को संजोया गया है? इस कविता के अनुसार हिन्दुस्तान में हम खेले-खाए हैं।

2. शास्त्रविहित कर्म करनें चाहिएं ,और शास्त्रनिषिद्ध कर्मों से दूर रहना चाहिए. ना करने योग्य कर्म नहीं करने पर ज्यादा जोर देना चाहिए, अच्छा कर्म करने से भी ज्यादा. फिर भी यदि कोई पाप हो जाए तो उसका विमोचन भी बताया गया है. पुराणों के अनुसार पापों का विमोचन तप,योग, ज्ञान या भक्ति द्वारा करना चाहिए|

3. भगतसिंह क्रांति का प्रतीक कैसे बने? भगतसिंह दिलेराना ढंग से हंसते-हंसते उसके फाँसी चढ़ने की सूरत में हिंदुस्तानी माताएँ अपने बच्चों को भगत सिंह बनने की आरजू किया करेंगी और देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वालों की तादाद बढ़ जाएगी। ... भगतसिंह का अंतिम परीक्षा से आशय बलिदान से था।

Similar questions