Hindi, asked by shreyanshaoudichya9, 4 months ago

4.
(क) लोभ जागना मुहावरे का arth​

Answers

Answered by riyasth
1

Answer:

1. मोहित करने वाला; लुभाने वाला 2. आकर्षक; सुंदर; मनोहर 3. लोभ किए जाने ...

Answered by bhatiamona
0

लोभ जागना मुहावरे  मुहावरे का अर्थ तथा वाक्य में प्रयोग।

मुहावरा : लोभ जागना

अर्थ : लालच करना, किसी वस्तु को पाने की इच्छा रखना।

वाक्य प्रयोग : सुरेश ने जैसे ही रास्ते में सड़क पर एक पर्स पड़ा देखा तो उसके मन में लोभ जग गया और वो पर्स चुपचाप उठा लिया।

वाक्य प्रयोग : सेठ के तिजोरी में रखते समय अंदर ढेर सारे पैसे देखकर नौकर मोती के मन में लोभ जग गया।

व्याख्या :

मुहावरे एक उदाहरण की तरह होते है, जिनको भाषा में इस्तेमाल करके हम कठिन बातों को भी बड़ी आसानी के साथ दूसरों को समझा सकते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है।

Similar questions