4. किस अस्थि को शरीर का आधार स्तम्भ माना जाता है ?
Answers
Answered by
1
➲ रीढ़ की हड्डी यानि मेरुदण्ड को
✎... मानव शरीर में रीड की हड्डी यानी मेरुदंड को शरीर का आधार स्तंभ माना जाता है। रीढ़ की हड्डी शरीर के पिछले भाग यानि पीठ में हड्डियों का एक समूह होता है, जो मस्तिष्क के पिछले भाग से निकल कर नीचे गुदा के पास तक होती है। यह शरीर की सबसे लंबी हड्डी होती है। इस अस्थि (हड्डी) के 33 भाग होते हैं।
रीढ़ की हड्डी यानी मेरुदंड अनेक छोटी-छोटी अस्थियों से मिलकर बनती है। इन अस्थियों की संख्या लगभग 26 होती है। रीढ़ की हड्डी शरीर की सबसे महत्वपूर्ण हड्डी होती है और इस पर आघात होने से पैरालिसिस जैसे रोग होने की संभावना हो जाती है। रीढ़ की हड्डी के ऊपर ही शरीर की अन्य अस्थियों की संरचना टिकी होती है, इसलिये ये शरीर का आधार स्तंभ होती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answered by
0
Answer:
रीढ की हड्डी
Explanation:
this is your answer
Similar questions