(4) किसी हरे-भरे स्थान की सैर का वर्णन लिखो: उत्तर: गार्डन भी एक हरा भरा जगह होता है । गार्डन मैं बहुत सारे पेड़ , पौधे , फुल , फल आदि मिलते है । हम वहा टहल सकते है वहा पेड़ पौधे से हवा और अच्छा होता है । बचे भी वहा जाकर खेल भी सकते है और साइकिल भी चला सकते है । वह खेल भी लेते है और व्यायाम भी हो जाता है ।
Answers
Answer:
चारों ओर पहाड़ों व हरे-भरे वृक्ष अत्यंत सुंदर प्रतीत हो रहे थे।
Explanation:
Answer:
नीलगिरी उच्चारित/ˌjuːkəˈlɪptəs/[2] मर्टल परिवार, मर्टसिया प्रजाति के पुष्पित पेड़ों (और कुछ झाडि़यां) की एक भिन्न प्रजाति है। इस प्रजाति के सदस्य ऑस्ट्रेलिया के फूलदार वृक्षों में प्रमुख हैं। नीलगिरी की 700 से अधिक प्रजातियों में से ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया मूल की हैं और इनमें से कुछ बहुत ही अल्प संख्या में न्यू गिनी और इंडोनेशिया के संलग्न हिस्से और सुदूर उत्तर में फिलपिंस द्वीप-समूहों में पाये जाते हैं। इसकी केवल 15 प्रजातियां ऑस्ट्रेलिया के बाहर पायी जाती हैं और केवल 9 प्रजातियां ऑस्ट्रेलिया में नहीं होतीं. नीलगिरी की प्रजातियां अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, भूमध्यसागरीय बेसिन, मध्य-पूर्व, चीन और भारतीय उपमहाद्वीप समेत पूरे उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्र में उगायी जाती हैं।
Explanation:
Hope it helps you
Please mark me as the brainliest and drop some thanks