Accountancy, asked by npalak301, 7 months ago

4. किस प्रकार की ख्याति का मूल्य सबसे कम होता है

Answers

Answered by jershena
0

Explanation:

डांसर वॉच इन द फॉर्मेशन ऑफ फॉलोइंग सेंटेंस

Answered by manishakakkar16
0

Answer:

कुछ व्यापारों की ख्याति का स्वभाव इसी प्रकार का होता है जब तक एक निश्चित मालिक व्यापार में रहेगा तब तक ख्याति रहेगी और जब मालिक व्यापार को छोड़ देगा तो ख्याति भी मालिक के साथ चली जाएगी। ऐसी ख्याति को कुत्ते के स्वभाव की ख्याति कहा जाता है और इसका मूल्य कम होता है।

Explanation:

औसत लाभ आधार विधि- इस विधि के अन्तर्गत कुछ गत वर्षों के सामान्यत: 3 या 5 वर्षों के लाभों को जोड़कर तथा योग के वर्षों की संख्या का भाग देकर औसत लाभ ज्ञात कर लिया जाता है, तत्पश्चात् किसी सम्मत संख्या या संलेख में दी गयी एक निश्चित संख्या का गुणा करके फर्म की ख्याति का मूल्य ज्ञात कर लिया जाता है।

2. भारित औसत विधि- इस विधि के अनुसार प्रत्येक वर्ष के लाभ में भार का गुणा करके गुणनफल ज्ञात कर लिए जाते हैं। गुणनफलों का योग कर उसमें भार के योग का भाग लगा दिया जाता है। भागफल भारित औसत लाभ कहलाएगा। इसमें निर्धारित वर्ष संख्या का गुणा करके ख्याति का मूल्य ज्ञात कर लिया जाता है।

3. अधिलाभ आधार विधि- अधिलाभ वह अतिरिक्त लाभ है, जो एक फर्म की अपेक्षा अधिक लाभ अर्जित करती है। इस विधि के अन्तर्गत सर्वप्रथम गत वर्षों का औसत लाभ ज्ञात किया जाता है। तत्पश्चात् इस औसत लाभ की तुलना उस ब्याज से की जाती है, जो प्रचलित ब्याज की दर से व्यापार में विनियोजित पूँजी पर निकाला जाता है। ब्याज से औसत लाभ का जितना आधिक्य आता है, वही अधिलाभ कहलाता है। इस अधिलाभ में किसी सम्मत संख्या या साझेदारी संलेख में वर्णित संख्या का गुणा करके ख्याति का मूल्य ज्ञात कर लिया जाता है।

4. पूँजीकरण विधि- इस विधि के अनुसार व्यापार के औसत लाभों को 100 से गुणा किया जाता है और इस गुणनफल को उस व्यापार पर प्राप्त होने वाले सामान्य लाभ की दर से विभाजित किया जाता है। इस प्रकार आयी हई राशि में से फर्म की शुद्ध सम्पत्तियों का मूल्य घटाने के बाद जो राशि बचती है, वह ख्याति की राशि होती है। इस विधि को निम्न सूत्र द्वारा प्रकट किया जा सकता है

To learn more about व्यापारों visit

https://brainly.in/question/22835221

https://brainly.in/question/24149861

#SPJ2

Similar questions