Economy, asked by surajkain9643, 2 months ago


4) कम्यून पद्धति का संबंध है
(A) कृषि
(C) तकनीकी
(B) उद्योग
(D) विज्ञान​

Answers

Answered by shishir303
7

सही उत्तर है...

➲  (A) कृषि

✎... कम्यून पद्धति का संबंध कृषि से है। कम्यून पद्धति के अनुसार लोग सामूहिक रूप से कृषि किया करते थे, जिसमें एक ही क्षेत्र के समस्त या अधिकतर कृषक शामिल होते थे और वह एक ही तरह की फसल की खेती किया करते थे, इससें उनमें आपसी समन्वय की भावना विकसित होती थी। इस तरह की कम्यून खेती करना उन्हे सस्ता और आसान पड़ता था।

चीन के आर्थिक विकास के दौर में 1958 के आसपास ये कृषि पद्धति काफी प्रचलित थी।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by imratyadavyadav7
2

Answer:

Explanation:

A

Similar questions