Hindi, asked by ashishraj8789, 11 months ago

4. कविता का प्रतिपाद्य (मूलभाव) अपने शब्दों में लिखिए।​

Answers

Answered by sharansai42
7

कल हम आपको प्रतिपाद्य पर आधारित प्रश्न का उत्तर दे चुकें हैं।

पुन: आपकी जिज्ञासा के समाधान हेतु आप सबसे पहले सबसे पहले आप प्रतिपाद्य का अर्थ समझे।

प्रतिपाद्य – प्रतिपाद्य का अर्थ है किसी बात को साबित करना। विशेषकर कविता के अर्थ में जब यह प्रश्न पूछा जाता है तब हमें यह बताना चाहिए कविता के माध्यम से कवि ने किस बात विशेष बल दिया है अथवा कविता के माध्यम से कवि क्या साबित करना चाहता है।

अब आप जो भी कविता आपको दी गई है इसे आधार बनाकर अपना उत्तर लिखें।

पाँच अंकों के लिए 80-100 शब्दों के बीच आप अपना उत्तर लिख सकते हैं।

परंतु ये आपके प्रतिपाद्य पर भी निर्भर करता है कि आपको उसमें कितना लिखना है, क्योंकि अभिव्यक्ति को शब्दों की सीमा में बाँधा नहीं जा सकता।

Hope this answer is useful for you...

Thank u...!

please make me as brainliest...!

Similar questions