Hindi, asked by khushisingh6878, 4 months ago

4.
कविता के सस्वर पाठ से क्या तात्पर्य है?​

Answers

Answered by pandeybhumi9921
14

Answer:

किसी पाठ को या पुस्तक के किसी भाग को सस्वर अथवा मौनरूप से पढ़ना वाचन या पठन (Reading) कहलाता है। दूसरे शब्दों में, किसी भाषा में लिखित सामग्री को पढ़ना और समझना ही वाचन है।

Answered by krishna210398
3

Answer: कविता का सस्वर पाठन से  यह मतलब है कि कविता को अच्छे लय में पढ़ना।

Explanation: कविता के सस्वर पाठन से यह मतलब होता है कि कविता को लय में पढ़ना यदि हम कविता को लय में नहीं पढ़ते तो वह हमें अच्छे तरीके से समझ में नहीं आता। इसलिए यह आवश्यक हो जाता है कि कविता को अच्छे से अच्छे लय में पढ़ें तथा सामने वाले को कविता समझ में आये तथा खुद को भी कविता समझ में आए।तथा उसका मतलब जान सकें।

#SPJ3

Similar questions