4. लाक्षागृह का निर्माण किसने करवाया ? पांडव वहाँ से किस प्रकार बच निकले ?
Answers
Answered by
12
लाक्षाग्रह का निर्माण दुर्योधन ने करवाया था ।
पांडव भाई वहां से एक गुप्त सुरंग के द्वारा बच के निकल गए।
Answered by
3
Answer:
दुर्योधन ने पुरोचन से कह कर वारणावत में लाख का भवन बनवाया था । दुर्योधन की योजना थी कि कुछ दिनों तक पांडवों को लाख के भवन में आराम से रहने दिया जाए और जब वे पूर्ण रूप से निःशंक हो जाएँ, तब रात में भवन में आग लगा दी जाए, जिससे पांडव तो जलकर भस्म हो जाएँ और कौरवों पर भी कोई दोष न लगा सके।
भीम ने स्वयं लाख के भवन में जगह-जगह आग लगा दी। पुरोचन का घर भी जलकर भस्म हो गया और जलकर मर गया। पांडव सुरक्षित बचकर निकल गए। पुरोचन उस महल में आगजनी करता उससे पहले पांडवों ने ही आग लगाकर पुरोचन के षड्यंत्र को असफल कर दिया।
Similar questions